ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक की आमने-सामने से हुई जोरदार भिडंत में ट्रैक्टर चालक की हुई मौत
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):रामपुर हल्द्वानी नेशनल हाईवे आज गुरुवार की सुबह बिलासपुर की ओर से आ रहे ट्रक की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से बड़ी जोरदार भिड़ंत हुई।
हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया।
घटना जनपद रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर हल्द्वानी नेशनल हाईवे की है, जहां अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव खिजरपुर निवासी इसरार लकड़ी से भरी ट्राली को लेकर बिलासपुर की ओर जा रहा था।
उधर सामने से ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली से अलग हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया। गंज थाने के एसएसआई धर्मेंद्र सोलंकी के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।