बुल्डोजर का भय दिखाकर गरीबों को प्रताड़ित कर रहा है राजस्व प्रशासन मिलक : शंखधार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बुल्डोजर का भय दिखाकर गरीबों को प्रताड़ित कर रहा है राजस्व प्रशासन मिलक : शंखधार

Tuesday, June 28, 2022 | June 28, 2022 Last Updated 2022-06-28T10:51:58Z
    Share
बुल्डोजर का भय दिखाकर गरीबों को प्रताड़ित कर रहा है राजस्व प्रशासन मिलक : शंखधार

रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):मिलक। भारतीय किसान संघ की बैठक ग्राम सलामतपुर में हुई। बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि तहसील मिलक का राजस्व प्रशासन इस समय गरीबों को बुल्डोजर का भय दिखा कर ख़ूब प्रताड़ित कर रहा है। 

ऐसी जानकारी हमें ग्राम धर्मपुरा से प्राप्त हुई है कि वहां के कुछ अत्याधिक गरीब किस्म के लोगों के मकान ग्राम समाज की भूमि पर बने हुए हैं जिन पर बुल्डोजर चलाने का भय दिखा कर उनको ख़ूब प्रताड़ित किया जा रहा है अभी दिनांक तीन जून को कुछ लोगों के घर पर नोटिस चस्पा किए गए जिसमें कहा गया था कि तीन दिनों के अन्दर अपना अवैध कब्ज़ा हटा लें अन्यथा तहसील प्रशासन मिलक के द्वारा अवैध कब्ज़ा हटवा दिया जाएगा। 

उसके बाद दिनांक 08 जून को दूसरा नोटिस उनके घर पर चस्पा किया गया जिसमें लिखा कि आप दिनांक 09 जून तक अपना अवैध कब्ज़ा हटा लें अन्यथा तहसील प्रशासन मिलक द्वारा उसे हटा दिया जाएगा। 

इस प्रकार बुल्डोजर का भय दिखाकर गरीब जनता को मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि उसी गांव के कुछ ऐसे लोग हैं जिनकी इमारत रास्ते में बनी हुई है उनपर राजस्व प्रशासन कोई भी कार्यवाही करने से घबरा रहा है क्योंकि वह दबंग और धनी किस्म के लोग हैं। 

इस पूरे प्रकरण से कल जिलाधिकारी रामपुर को अवगत करा कर तहसीलदार मिलक और न्यायालय तहसीलदार मिलक में तैनात पेशगार को हटाए जाने की मांग की जाएगी। 

जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने सभी किसानों से एक जुट रहने के लिए कहा है और जल्द ही एक बड़े आन्दोलन करने की बात कही है क्योंकि जनपद में बहुत से ऐसे सरकारी मुलाजिम हैं जो उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं तथा सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे हैं। 

उनकी कार्य प्रणाली से भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष वीरपाल गंगवार, मोहन स्वरूप गंगवार, ठाकुर पवन सिंह, ठाकुर शानू सिंह, ब्रह्मस्वरूप गंगवार, डालचन्द्र पाल, प्रमोद गुप्ता, रामबहादुर भगत, संजीव यादव, पवन गंगवार, लालाराम, रामकिशोर, आदि लोग मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close