ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की हुई मौके
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):रामपुर हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर एक बाइक सवार की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे को देख एकत्रित हुई भीड़ ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे।
घटना जनपद रामपुर के पहाड़ी गेट स्थित एक कॉलोनी निवासी सेहरुल हुसैन वही कॉलोनी के पास बनी एक जी.आर टेड्रर्स फैक्ट्री में ठेकेदारी का काम करता था।
बीते गुरुवार की रात वह खाना लेने के लिए सिविल लाइंस बाइक से जा रहा था। सेहरुल हुसैन की महिला थाने के पास पहुंचते ही एक ट्रक की चपेट में आकर उसकी वही मौके पर मौत हो गई।
हादसे को देख एकत्रित हुई भीड़ ने ट्रक चालक को भी मौके पर ही पकड़ लिया। साथ ही भीड़ ने पुलिस एवं परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को कब्जे में कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उधर सूचना मिलने पर परिजन भी शव के पास पहुंच गए। जिनका शव को देख कर रो रो कर बुरा हाल है।