न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर रही है मिलक पुलिस : शंखधार
मिलक। भारतीय किसान संघ की बैठक ग्राम तिराह तथा तिराह की गौटिया में की गई। बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण तीन निर्दोष लोगों की जानें चली गईं
जिसकी रिपोर्ट थाना मिलक में दर्ज़ नहीं की गई। उसके बाद पीढ़ित परिवारों द्वारा माननीय न्यायालय की शरण ली गई जिसमें न्यायालय द्वारा थाना मिलक को इस प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज़ करने के लिए दिनांक 20 अगस्त 2022 को निर्देशित कर दिया गया
जिसे आज दिनांक 30 अगस्त 2022 को पूरे दस बीत चुके हैं लेकिन रिपोर्ट दर्ज़ नहीं की जा रही है। इसके सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई तो उनके द्वारा सिर्फ़ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है।
ग्राम वासियों ने भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार को अपने गांव तिराह व गोटिया में बुलाकर एक बैठक करके निर्णय लिया है
कि अगर दो दिनों के अन्दर बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ़ मिलक पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज़ करके कार्यवाही नहीं की गई तो फिर सभी किसान एकत्र होकर थाना मिलक के खिलाफ़ बेमियादी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे
जिसकी सभी ज़िम्मेदारी मिलक पुलिस की होगी। आपको बताते चलें कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण नलकूप की बिजली की तार टूटने से तीन निर्दोष लोगों की जानें गईं थी।
इस सम्बन्ध में भारतीय किसान संघ रामपुर द्वारा उपखण्ड अधिकारी मिलक को 20 अप्रैल को एक ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया गया था कि क्षेत्र में नलकूप की लाइनें जर्जर हालत में हैं
कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन बिजली विभाग ने इस को ज्ञापन को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जिस कारण तीन निर्दोष लोगों की मृत्यु हो गई। इसलिए लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही आवश्यक है।
इस मौके पर विमल सिंघल, हुलास राय, प्रेम बहादुर गंगवार, श्याम राजपूत, मुकेश कुमार, गंगाराम, पप्पू, बांदूराम, लोकमन, नरपत सिंह, सुम्मेरी लाल, ओमकार, संतोष कुमार, तोताराम, सुभाष कुमार, भगवान दास, ओमपाल, रामप्रसाद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।