प्रकाश इण्टर कॉलेज में किया गया पौधरोपण कार्यक्रम

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्रकाश इण्टर कॉलेज में किया गया पौधरोपण कार्यक्रम

Wednesday, September 14, 2022 | September 14, 2022 Last Updated 2022-09-14T15:20:30Z
    Share
प्रकाश इण्टर कॉलेज में किया गया पौधरोपण कार्यक्रम

रामपुर/ उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन24): रामपुर, 
मिलक। प्रकाश इण्टर कॉलेज मिलक में आज हिन्दी दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ चन्द्र प्रकाश शर्मा सलाहकार हिन्दी, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार व अन्य किसानों साथियों का स्वागत कर पारिजात एवम पाम के पौधे रोपे गए। डॉ चन्द्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि पारिजात ऐसा पेड़ है

जिसके बारे में पुराणों में उल्लेख मिलता है कि यह सागर मंथन से प्राप्त हुआ दिव्य वृक्ष है जिसे स्वर्ग से धरती पर लाया गया। इस वृक्ष के साथ भगवान राम और देवी सीता के बनवास के दिनों की यादें भी जुड़ी हुई हैं। माता सीता बनवास के दिनों में इस वृक्ष के फूलों को चुनकर माला गूंथती थीं और श्रृंगार किया करती थीं। इसलिए इस फूल को श्रृंगार हार और हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। माता सीता को पारिजात के फूल बहुत ही प्रिय हैं। कहते हैं
 कि इसके फूलों से माता लक्ष्मी और उनके अवतारों के रूप में सीता और रुक्मणी की पूजा की जाए तो घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनीराम, सुरेश कुमार, संतराम, श्रीपाल, महेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कुमार, फाइमा, भारतीय किसान संघ मिलक के अध्यक्ष ब्रह्मशंकर पाण्डेय,

राहुल भारद्वाज, प्रदीप भारद्वाज, आदित्य शर्मा, मोनू शर्मा, वीरेश शर्मा, देवेन्द्र गंगवार, हेमराज, प्रमोद गुप्ता, जितेन्द्र गंगवार, इरशाद हुसैन, मोहम्मद उवैस, याकूब हुसैन, हुलासराय, केशोराम, मिंटू तिवारी, प्रेमबहादुर गंगवार, पवन गंगवार आदि किसान भाई मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close