दबंगों के हौसले बुलंद, जबरन खेत से उठा रहे मिट्टी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दबंगों के हौसले बुलंद, जबरन खेत से उठा रहे मिट्टी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

Saturday, January 27, 2024 | January 27, 2024 Last Updated 2024-01-27T13:38:50Z
    Share
सम्भल बहजोई

दबंगों के हौसले बुलंद, जबरन खेत से उठा रहे मिट्टी पीड़ित व्यक्ति ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार

प्रार्थी बहोरी लाल पुत्र शिवलाल एवं विद्या पत्नी बहोरी निo राजा का मझोला तहसील चंदौसी जिला संभल का निवासी है,

 प्रार्थी के पास में केवल खाता संख्या 499 की ही जमीन है, जिससे प्रार्थी अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं,

और मजदूरी भी करते हैं प्रार्थी बहुत ही गरीब है प्रार्थी के पास आज भी कच्चा मकान है अभी तक प्रार्थी पक्का मकान भी नहीं बना पाया है,

उसी में अपनी गुजर बसर कर रहे हैं। अगर प्रार्थी के उक्त खेत की मिट्टी अगर हाईवे वाले उठा लेते हैं, तो प्रार्थी के पास अपने परिवार का पालन पोषण के लिए कुछ साधन नहीं बचेगा, और प्रार्थी अपने में परिवार के आत्महत्या कर सकते हैं,

       आते श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त मामले को गंभीरता से लेकर प्रार्थियों की मदद करने का आदेश पारित करने का कष्ट करें आपकी अति कृपा होगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close