शहर में अवैध स्टैंड और पार्किंग बन रहे जाम की वजह।
चंदौसी। शहर के बहजोई स्टैंड और मालगोदाम रोड समेत कई भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बने अवैध वाहन स्टैंड और पार्किंग जाम की समस्या बने हुए हैं। अवैध स्टैंड और वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े होने की वजह से आम राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
यातायात और स्थानीय पुलिस समस्या को लेकर सजग नहीं है। जबकि शासन के सख्त निर्देश है कि कई भी अवैध वाहन स्टैंड नहीं चलने दिए जाएंगे।
शहर में अवैध वाहन स्टैंड और पार्किंग की वजह से हर 15 मिनट में जाम लग रहा है। लोगों को जाम का खामियाजा सड़कों पर समय की बर्बादी के रूप में झेलना पड़ रहा है। शासन के निर्देश हैं
कि अवैध वाहन स्टैंड नहीं बनने दिए जाएं। यह हादसे और जाम की वजह बनते हैं, लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं हो सका है। जगह-जगह बने अवैध स्टैंड शहर की सूरत बिगाड़ रहे हैं।
बहजोई स्टैंड पर अवैध रूप से टेंपो और बस खड़ी रहती है। जिससे बार-बार लोगों को परेशानी होती है। स्टेशन के सामने ई-रिक्शा चालकों ने अवैध स्टैंड बना लिया है। सुभाष रोड पर एंबुलेंस और निजी वाहन चालकों ने अवैध पार्किंग स्थल बना लिया है।