सम्भल बहजोई
बरात घर में लटका मिला युवक का शव, परिजन देख बेहोश हुए।
गुन्नाैर के सराय स्थित एक बरात घर में युवक का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने बताया कि युवक की एक माह बाद शादी होने वाली थी।
गुन्नौर के मोहल्ला सराय में घर से निकले विपिन (20) का शव रविवार सुबह बरात घर में लटका मिला है। युवक की मौत से परिवार में चीख पुकार मची है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। गुन्नौर के मोहल्ला सराय निवासी विपिन शनिवार की दोपहर घर से कस्बे में गया था।
देररात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने नवीन प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय के नजदीक बने बरात घर में उसका शव चैनल गेट पर साड़ी के कपड़े के फंदे पर लटका देखा। जिसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार बालियान मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नीचे उतारा। इसी बीच युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। युवक के परिजन किसी भी तरह के विवाद और रंजिश से इनकार कर रहे हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। परिवार वालों के अनुसार युवक का अगले महीने शादी होने वाली थी। वह कस्बे में मजदूरी करता था।