रोज-रोज सप्लाई का बंद होना और बार-बार ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता में आक्रोश।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली फतेहगंज पूर्वी इस भीषण गर्मी में 45 डिग्री तापमान का होना और मुख्यमंत्री के द्वारा 23 घंटे सप्लाई का आदेश होने के बावजूद भी उपभोक्ता को सप्लाई न मिलाना 5-5 घंटे सप्लाई का बंद हो जाने की
वजह से फतेहगंज पूर्वी बिजली उपभोक्ता में आज जबरदस्त आक्रोश आ गया इसके बाद नगर में स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर नारेबाजी की फतेहगंज पूर्वी का विद्युत उपकेंद्र अपार समस्याओं से घिरा हुआ है
विद्युत उपकेंद्र पर हर समय 33 केवी लाइन में फाइट आने की कहानी बताई जाती है जब भी लाइक की कटौती की जाती है तो उपभोक्ताओं के द्वारा पूछे जाने के दौरान 33 केवी लाइन में फाइट आ गया है इसके नाम पर घंटे में घोषित बिजली कटौती की जा रही है।।
आज सुबह उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का बहुत ही बुरा हाल था की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई उसके बाद नगर के बिजली उपभोक्ताओं का धैर्य जवाब दे गया
और सभी बिजली उपभोक्ता इकट्ठा होकर नगर के बिजली उपकेंद्र पर पहुंचे जहां उपकेंद्र प्रभारी बिजली अभियंता प्रजापति उपस्थित मिले नगर के लोगों ने उन्हें समस्याओं से छुटकारा दिलाने की मांग की,
वार्ता में उपभोक्ताओं ने प्रभारी के के सामने अपनी मांगों को रखा नगर के स्टेशन रोड पर ओवरब्रिज बनाने वाली कंपनी ने पुरानी लाइन उतारने के उपरांत लोहे और सीमेंट के खंबे उखाड़ कर लोगों के दरवाजे और दुकान के आगे डाल दिए हैं
जिससे आए दिन कोई न कोई व्यक्ति चोटिल होता रहता है जल्द से जल्द खंबे उठाए जाएं और साहूकारा मोहल्ले में लगभग 2500 मीटर केबल की बहुत ही ज्यादा जरूरत है। इसके बाद रात्रि के समय में बिल्कुल लाइन पर कोई भी लाइन में उपस्थित नहीं रहता है ।
नगर के उपभोक्ताओं ने अपनी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए समस्याओं का जल्द से जल्द छुटकारा दिला जाने की मांग की इस पर जेई प्रजापति ने जल्द से जल्द समस्याओं से छुटकारा दिलाया जाने का आश्वासन दिया है ।
वही नगर के कुछ लोगों ने ग्रामीण विद्युत वितरण निगम के चीफ इंजीनियर बरेली के ऑफिस में फोन पर समस्या से अवगत कराया ।जिन्होंने फोन पर नगर की सप्लाई जल्दी शुरू कराई जाने की बात कही ।