रक्षाबंधन पर बहनाें को मुफ्त में यात्रा कराने की तैयारियां,18 व 19 अगस्त को रोडवेज बसों में बहनें मुफ्त में यात्रा करेंगी
बदायूं: रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पर इस बार भी 18 और 19 अगस्त को बहनों के लिए मुफ्त सेवाएं दी जाएगी। दोनों दिन लगातार बसों का संचालन कराने के लिए
रूटचार्ट तैयार कर लिया गया है। एआरएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि डिपो के पास 143 सरकारी और 41 अनुबंधित बसें हैं। सभी बसों का संचालन कराया जाएगा।
रक्षा बंधन को देखते हुए बसों को पहले ही फिट करा लिया गया था। सभी चालक-परिचालकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।
जिस रूट की सबसे ज्यादा महिलाएं होंगी पहले उस मार्ग पर बसों को भेजा जाएगा। रक्षाबंधन के त्योहार पर बरेली, बिसौली, कादरचौक, उझानी,