जयपाल दिवाकर जिला पंचायत सदस्य वनकोटा ने तिरंगे को दी सलामी किया ध्वजारोहण
वजीरगंज महाराणा प्रताप आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरसेना में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर विद्यालय में जिला पंचायत सदस्य बन कोटा वार्ड नंबर 7 से जयपाल दिवाकर एवं श्री कृष्ण पाल सिंह कठेरिया ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुबोध कुमार सिंह चौहान,
विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक अरविंद सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह , ग्राम प्रधानपति राहुल सिंह, देवेश मिश्रा, कुंवरसेन प्रजापति, चंद्रपाल प्रजापति, सोनू चौहान एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जयपाल दिवाकर ने कहा कि संविधान के बिना देश चल नहीं सकता है। ऐसे में एक संविधान समिति का गठन किया गया और संविधान बनाया गया। इसके निर्माण में डॉ. भीमराव आम्बेडकर की अहम भूमिका रही। मैं आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर श्रद्धांजलि देता हूं,
जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य जयपाल दिवाकर एवं विद्यालय प्रबंधक श्री सुबोध कुमार सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को आज के दिन के महत्व को समझाते हुए