एकादशी के दौरान जरूर करे श्रीहरि की आरती।
संवाददाता आकश बाबू
Putrada Ekadashi 2024: हर महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है। सनातन धर्म में एकादशी तिथि जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित है।
इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए व्रत भी किया जाता है। सावन माह में पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है।
धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है और साधक को संतान-सुख की प्राप्ति होती है। यदि आप भी भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं,
तो पुत्रदा एकादशी पर श्रीहरि की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें और पूजा के समय ये आरती (Bhagwan Vishnu Ki Aarti) जरूर करें।
पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त
सावन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर प्रारंभ हो रही है।
वहीं, यह तिथि 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट तक रहने वाली है। ऐसे में सावन माह में पुत्रदा एकादशी का व्रत शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 को किया जाएगा।