मुस्लिम मोहल्लों से भी आई आवाज भारत माता की जय।वन्दे मातरम्
रामपुर। आज आजादी की 78 वे स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर शहर के मोहल्ला बाजोड़ी टोला में नारी शक्ति छोटी-छोटी बच्चियों ने टोली बनाकर अपनी गली में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगते हुए रैली निकाली । सबसे पहले बच्चों ने एकत्रित होकर राष्ट्रीय गान गाया। राष्ट्र भावना से सरोबार दिखी मुस्लिम बच्चियां। वही मुस्लिम महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने सभी मुस्लिम बच्चियों को 1947 के दिन देश के आजाद होने स्वतंत्रता
संग्राम में हजारों देशवासियों के बलिदान के बाद मिली आजादी की महत्व को समझाया ।