23 अक्टूबर को होगा एक दिवसीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेंले का भव्य आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

23 अक्टूबर को होगा एक दिवसीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेंले का भव्य आयोजन

Wednesday, October 9, 2024 | October 09, 2024 Last Updated 2024-10-09T13:43:47Z
    Share
23 अक्टूबर को होगा एक दिवसीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेंले का भव्य आयोजन
युवा 22 अक्टूबर तक करें प्रतिभाग हेतु आवेदन
बदायूँ 09 अक्टूबर। जनपद में 23 अक्टूबर को एक दिवसीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। युवा उत्सव में लोक नृत्य, लोकगीत, कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी व डिक्लेमेशन कार्यक्रम होंगे

तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की थीम में अभिनव प्रोजेक्टों को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान मेले का आयोजन भी किया जाएगा। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में युवा
उत्सव एवं विज्ञान मेले के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को उत्सव व मेले का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए कहा।
जिला युवा कल्याण अधिकारी हरि प्रेम ने बताया कि युवा उत्सव 23 अक्टूबर को नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज बदायूं में आयोजित किया जाएगा।

जिसमें सांस्कृतिक अवयव में लोक नृत्य, लोकगीत तथा जीवन कौशल अवयव में कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी व डिक्लेमेशन कार्यक्रम होंगे तथा थीमेटिक अवयव में विज्ञान मेले का आयोजन किया जाएगा।

जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की थीम में इनोवेशन को बढ़ावा देने वाले अभिनव प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। जिसमें 15 से 19 आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। इस हेतु एक निर्णायक मंडल का भी गठन किया जाएगा, जिसका निर्णय अंतिम होगा।


उन्होंने बताया कि इस हेतु जनपद व मंडल स्तर पर समितियां भी गठित की गई है। विजेताओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे तथा उन्हें मंडल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर भी प्राप्त होगा।

 उन्होंने जनपद के युवाओं से अपील की कि वह युवा उत्सव व विज्ञान मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपना लिखित प्रार्थना पत्र व आवेदन जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास

 भवन बदायूं में 22 अक्टूबर तक दे सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close