मॉडल विलेज ट्रस्ट द्वारा गरीब नाज़िम के लिए घर का निर्माण कराया प्रधान और इलियास हमदानी प्रोजेक्ट इंचार्ज ने किया उद्घाटन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मॉडल विलेज ट्रस्ट द्वारा गरीब नाज़िम के लिए घर का निर्माण कराया प्रधान और इलियास हमदानी प्रोजेक्ट इंचार्ज ने किया उद्घाटन

Friday, October 25, 2024 | October 25, 2024 Last Updated 2024-10-25T09:27:25Z
    Share
मॉडल विलेज ट्रस्ट द्वारा गरीब नाज़िम के लिए घर का निर्माण कराया प्रधान और इलियास हमदानी प्रोजेक्ट इंचार्ज ने किया उद्घाटन
  सहसवान :-सामाजिक संस्था मॉडल विलेज ट्रस्ट की ओर से गरीब और जरूरतमंद नाज़िम के लिए एक नया घर बनाया गया जिसका उद्घाटन गाँव के प्रधान बदर खान और(प्रोजेक्ट इंचार्ज)इलियास हमदानी ने किया यह घर विशेष रूप से नाज़िम जैसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के उद्देश्य से बनाया गया है

ताकि उन्हें एक सुरक्षित और स्थायी आश्रय मिल सके इलियास हमदानी ने बताया कि सामाजिक संस्था मॉडल विलेज ट्रस्ट अपने चुने हुए गांव में शिक्षा के क्षेत्र में एजुकेशन कैंपेन एजुकेशन रैली, फेलिसिटेशन प्रोग्राम,और ड्रॉप आउट रोकने के लिए सर्वे करके ड्रॉप आउट बच्चों के लिए

 वन टीचर स्कूल तथा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए स्टूडेंट लर्निंग सेंटर तथा एजुकेशन कैंपेन के अंतर्गत बच्चों को पुरस्कार देकर और डोर टू डोर लोगों से मिलकर शिक्षा की ओर जागरुक करते हैं। जिससे गांव का प्रत्येक बच्चा शिक्षा ग्रहण कर सके तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मैटरनल हेल्थ, कुपोषण,मेंस्ट्रूअल हाइजीन,

सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन तथा मंथली वैक्सीनेशन,आदि पर काउंसलिंग प्रोग्राम करके लोगों को जागरुक करते हैं महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं की शिक्षा का प्रबंधक(एडल्ट फीमेल लिटरेसी सेंटर)शुरू किया तथा सिलाई कढ़ाई सेंटर और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए भी काम किया जा रहे हैं गांव में शुद्ध पानी के लिए सबमर्सिबल हैंड पंप लगाए जाते हैं

तथा पानी की अहमियत और उसके इस्तेमाल को बताते हैं और अभी भी बसौलिया में 3 हैंडपंप हुमन वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से लगाए गए हैं गांव में साफ सफाई से संबंधित जागरूक अभियान चलाकर गांव की साफ सफाई मैं भी योगदान देते हैं कृषि के क्षेत्र में फार्मर काउंसलिंग,मिट्टी परीक्षण करके किसानों के लिए सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जाता है

और गांव को ओडीएफ फ्री विलेज बनाने के लिए गांव में जरूरतमंदों के शौचालय बनाने के लिए भी मदद करते हैं पर्यावरण को शुद्ध और अच्छा बनाने के लिए ट्री प्लांटेशन तथा जागरूकता के सभी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तथा सरकारी योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड,पैन कार्ड,


प्रधानमंत्री आवास योजना,छात्रवृत्ति आदि से संबंधित जानकारी देकर नागरिक विकास केंद्र के माध्यम से बिल्कुल मुफ्त ऑनलाइन काम किया जाता है इलियास ने बताया कि बदायूं क्षेत्र में 6 गांव सामाजिक संस्था ने चुने हैं जिसमें तीन गांव ककराला में ऊरोलिया,सैदपुर,बिलहरी तथा सहसवान बसौलिया कुर्बानपुर इस्माइलपुर हैं मॉडल विलेज ट्रस्ट के माध्यम से बसौलिया गांव में

 12 मकान तथा कुर्बानपुर में 6 मकान तथा इस्माइलपुर में 5 मकान बनाए गए हैं इसके बाद इलियास हमदानी ने गाँव के लोगों से कहा यह घर सिर्फ शुरुआत है ट्रस्ट की योजना है कि भविष्य में और भी कई जरूरतमंद परिवारों को इसी तरह की सहायता प्रदान की जाएगी हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर तबके को ऊपर उठाना और उन्हें बेहतर जीवन प्रदान करना है


 गांव के प्रधान तथा विलेज कमेटी ने इलियास हमदानी, अलताफ़ साहब,मौलाना नजीरुल हसन,अजमल हुसैन,मुस्लिम अन्सारी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमें चाहिए की हम भी एक दूसरे का साथ देकर अपने गांव को एक आदर्श गांव बनाएं जिससे सहसवान क्षेत्र में हमारे गांव के लोग पहचाने जाएं गांव के बच्चे उन्नति करें गांव का विकास हो
 प्रधान बदर खान ने इस सराहनीय कदम के लिए मॉडल विलेज ट्रस्ट का धन्यवाद किया और

कहा कि ऐसे सामाजिक प्रयास गाँव और उसके निवासियों के जीवन स्तर को सुधारने में अहम भूमिका निभाते हैं उन्होंने कहा इस प्रकार की पहल से हमारे गाँव के गरीब परिवारों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा इस मौके पर नाज़िम और उनके परिवार ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह घर उनके जीवन में एक नई शुरुआत का प्रतीक है।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा की इस सामाजिक पहल को गाँव के विकास और कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया इस मौके पर इसराइल खान,समरीन,लाईक अहमद,समी अहमद,बाबर हुसैन,मुस्लिम अंसारी,अल्ताफ खान,लुकमान खान दर्जनों लोग मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close