पूरे शहर को छह सेक्टर में बांटा, ई- रिक्शा की एंट्री पर रोक
बदायूं । त्योहारी सीजन में खरीदारों को बाजार में जाने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए यातायात पुलिस ने पूरे शहर के बाजार को छह सेक्टर में बांट दिया है। रविवार की शाम एसएसपी ने पुलिस बल के साथ शहर में पहुंचकर यातायात और थाना पुलिस की व्यवस्था को देखा।
मंगलवार को धनतेरस है। शहर में जाम न लगे इसके लिए यातायात पुलिस ने पूरा खाका तैयार कर लिया है। ई-रिक्शाओं को बाजार में जाने से रोकने के लिए जगह-जगह बैरियर लगा दिए गए हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज तिराहा, महाराणा प्रताप जेल तिराहा, पुलिस लाइन चौराहा, इंद्रा चौक,
जवाहरपुरी पुलिस चौकी दातागंज तिराहा, पुरानी चुंगी को सेक्टर बनाया गया है।
प्रत्येक सेक्टर पर एक एक टीएसआई नियुक्त करके यातायात प्रभारी कमलेश मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी ई-रिक्शा शहर के अंदर प्रवेश न कर पाए।
उधर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने रविवार की शाम शहर में पैदल मार्च करके सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। और दुकानदारों से बात की।