मुख्य विकास अधिकारी ने देखीं मनौना धाम की व्यवस्थाएं,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आंवला:- बरेली सीडीओ जगप्रवेश शनिवार को मनौना धाम पहुंचे और यहां पहुंचकर श्रद्धा के साथ बाबा श्री श्याम जी के दर्शन किए।इस दौरान मंदिर के व्यवस्थापक श्यामेन्द्र सिंह चौहान ने सीडीओ को मंदिर की व्यवस्थाओं से बारीकी अवगत कराया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मंदिर की व्यवस्थाओं को देखा और उन्हें संतोष जनक बताया।इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने वाली लाइन,मरीजों को दिखाने वाली व्यवस्था ठीक है। कुछ व्यवस्थाओं को जल्द पूरा कराया जाएगा।
श्री श्याम जी मंदिर मनौना धाम के भ्रमण से पहले सीडीओ ने मनौना गांव स्थित पंचायत घर(मिनी सचिवालय), प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय का रंग-रोगन कराने व अन्य आवश्यक कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।