आरोपी घूम रहे हैं खुलेआम ,कामिनी 22 महिने से अधिकारी के लगा रही चक्कर नहीं लिखी गई रिपोर्ट
बदायूं:- कामिनी बेगम पत्नी शब्बीर शाह बदायूं कस्बा उसहैत वार्ड नंबर 7 निवासी मोहम्मद सगीर को उसके घर से मजदूरी कराने की बात कर के बाहर ले जाने वाले आरोपी लेवर ठेकेदार द्वारा चार भाइयों ने सगीर को भूख प्यास से तड़पते हुए हाथ पैर बांधने का वीडियो वायरल होने के बावजूद बाइस महा बीतने के के बाद भी
आरोपियों के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं की गई वह बेटे के प्रति पीड़िता मां को अप्रिय घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका उसके बेटे को बरामद कराने उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने के संबंध में प्राथिनी कस्बा वार्ड नंबर 7 की निवासिनी है।
दर्जनों की संख्या में प्रार्थना पत्र कामिनी बेटे मोहम्मद सागीर की रिपोर्ट लिखाने के संबंध में दे चुकी हैं उसहैत पुलिस ने 22 महीने से रिपोर्ट नहीं लिखी नाम दर्ज आरोपीयों को पुलिस बरामद नहीं कर पाई है बेटे के हाथ पैर बांधकर भूख प्यास से तड़पते हुए नाम दर्ज़ आरोपियों का वायरल वीडियो हो रहा है
वार्ड 10 निवासी आरोपी लेबर ठेकेदार नजरुल,चार जनवरी 2023 को मजदूरी कराने उसहैत से बेंगलुरु ले गया था बेटे से 23 जनवरी 2023 से आज तक कोई बात नहीं हो पाई ठेकेदार नजरुल से बात कराने को कहा वह टालमटोल करता रहा उसने बाद में कहा तुम्हारा बेटा मेरे साथ रहता है वह अपना आधार कार्ड
अपना मोबाइल कपड़े चप्पल बैग छोड़कर कहीं चला गया है उसको ढूंढ रहा हूं परंतु उसका पता नहीं लग रहा है मैंने नजरुल से कहा मेरे बेटे मोहम्मद सगीर को मेरे घर छोड़ जाओ परंतु मेरे बेटे को छुड़वाया नहीं किसी व्यक्ति से एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें नजरुल वीडियो बना रहा है
तालिबानी तरीके से बांधकर प्रदर्शित करता देखा जा रहा है उस स्थान पर नजरुल का भाई सिराज सज्जाद सद्दाम मौजूद है मेरे बेटे को भूख से तड़पा कर उसके दोनों हाथ पैर बांधकर मारापीटा जा रहा है वीडियो में आरोपी मुर्गे की टांग खाने की बात करते देखा जा रहा है फोन पर किसी व्यक्ति से मेरे बेटे मोहम्मद सगीर के सौदा करने की बात कह रहा है इन लोगों की मारने पीटने की आवाज गूंज रही है
मुझे अंदेशा है कि नजरुल पुत्र हब्बू ने अपने तीनों भाइयों अन्य साथियों की मदद से मेरे बेटे के साथ किसी अपरिय घटना को अंजाम दिया है कामिनी बेगम द्वारा थाने से लेकर कप्तान साहब डीएम से लेकर आईजी डीआईजी तक सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई कितने थाना अध्यक्ष बदल गए अभी तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई
नजरुल, सिराज, सज्जाद, सद्दाम , आरोपी विडियो में दिख रहे हैं चारों आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं प्रथनी कामिनी पर फैसला करने का दबाव बनाते हैं कहते हैं फैसला नहीं किया तो तेरे दूसरे लड़के को मार देंगे
कवर खुदवा कर दमन कर कर देंगे घर से बेघर कर देंगे प्राथनी को जान माल का खतरा है आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए खुद ही बेंगलोर में गुमशुदगी दर्ज करा रखी है आप से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं हमें न्याय मिलना चाहिए।