भूमाफियाओं के खिलाफ मिलक एसडीएम को सोपा ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन सुनील के जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी
रामपुर। आज रामपुर तहसील मिलक में भूः माफिया के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन सुनील के जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी के नेतृत्व में मिलक एसडीएम सुनील कुमार को सोपा ज्ञापन, सरकारी जमीनों की गांव के ही दो सम्मानित व्यक्तियों द्वारा बड़े स्तर पर जमीनों को बेचा जा रहा,
और गांव के ही कुछ लोग खरीद कर उसे पर अवैध निर्माण कर रहे, जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन इस प्रार्थना पत्र पर तत्काल जांच करके दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें वहे इस प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो, भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगे,
जिला अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम मोहम्मद नगर नानकार में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों को बेच रहे, उसे पर अंकुश लगना अनिवार्य, गांव में 6 खाद के गड्ढे खतौनी नक्शे पर दर्ज, उनको भी बचा दिया गया, और गांव के कुछ लोगों ने खरीद लिया, वह उसे पर अवैध निर्माण भी कर लिया गया, कुछ पर निर्माण हो रहा है, सरकारी जमीन है
गांव को समर्पित हैं, गांव के लोग सड़क किनारे कूड़ा करकट डालने को मजबूर है, यातायात में परेशानी आती और सड़क किनारे पड़े कूड़ा करकट से आने जाने वालों को बदबू वह प्रदूषण भी फैलता है बीमारी भी हो रही, इस प्रार्थना पत्र पर उच्च अधिकारियों से जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए,
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, नहीं की गई तो, भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले, बहुत जल्द तहसील मिलक रामपुर में होगा, बड़ा आंदोलन इस मौके पर मौजूद रहे जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी, राकेश कुमार गंगवार एडवोकेट, छत्रपाल सिंह, महावीर, इंद्रपाल मौर्य, मनोज सिंह गंगवार, और अनेक लोग उपस्थित रहे।