भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वी जयंती कार्यक्रम में रमेश मेडिकल स्टोर पर टी एस आई अजय पाल तेवतिया को किया गया सम्मानित।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वी जयंती कार्यक्रम में रमेश मेडिकल स्टोर पर टी एस आई अजय पाल तेवतिया को किया गया सम्मानित।

Friday, January 24, 2025 | January 24, 2025 Last Updated 2025-01-25T03:23:51Z
    Share
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वी जयंती कार्यक्रम में रमेश मेडिकल स्टोर पर टी एस आई अजय पाल तेवतिया को किया गया सम्मानित।

जनपद रामपुर:-मिलक रामपुर 24 जनवरी 2025 को ऑल इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटिड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वी जयंती कार्यक्रम मिलक नगर में तीन बत्ती चौराहा स्थित रमेश मेडिकल स्टोर पर मनाया गया कार्यक्रम को ऑल
 इंडिया महापदम नंद कम्युनिटी एजुकेटेड संगठन के प्रदेश अपर महासचिव रमेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि जननायक का जन्म 24 जनवरी 1924 को पितोंझिया ग्राम जो अब कर्पूरी ग्राम घोषित हुआ और इसी गांव में जन्म हुआ था माता का नाम रामदुलारी एवं पिता का नाम गोकुल ठाकुर था कर्पूरी जी पढ़ने में बहुत मेधावी

 विद्यार्थी रहे उन्होंने अपने जीवन काल में अपना पक्का घर तक नहीं बनाया जबकि आजकल के नेताओं में वह बात नहीं है वे दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे उन्होंने बिहार स्टेट में पिछड़ों में अति दलित अति दलितों के लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था की इस अवसर पर अध्यक्ष परमानंद श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि 
हम कर्पूरी जी से प्रेरणा लें उनके बताए रास्ते पर चलें और कहां की बिहार की राजनीति आज भी कर्पूरी ठाकुर के आसपास घूमती है कर्पूरी जी हमेशा कमजोर वर्ग की हिमायत करते थे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राम सिंह श्रीवास्तव नवनीत यदुवंशी एडवोकेट महेंद्र पाल 
श्रीवास्तव विजय सिंह राणा हरनंदन सागर रामप्रसाद श्रीवास्तव मदन लाल श्रीवास्तव रामावतार श्रीवास्तव आशीष श्रीवास्तव त्रिभुवन श्रीवास्तव कैलाश श्रीवास्तव अर्जुन सिंह राजेंद्र गंगवार अनुज गौतम सतीश श्रीवास्तव सरताज सलमानी आदिलो को उपस्थित रहे

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close