अवैध निर्माण किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को फोन के माध्यम से दिया प्रार्थना पत्र
ब्लॉक बहजोई तहसील चंदौसी क्षेत्र के गांव सिंहपुर में गाटा संख्या 937 भूमि जो कि माल रजिस्टर में खाद के गड्ढे आदि को आरक्षित है लेकिन कुछ गावं ही लोग उस पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं ल
26 जनवरी 2025 को गाटा संख्या 937 पर अवैध निर्माण हेतु नीवं भर ली गई है,उक्त भूमि का रकबा 0.1340 हैक्टेयर है,व उक्त भूमि खाद का ग़द्दा व पीली मिट्टी निकालने हेतु माल रजिस्टर में आरक्षित है, उक्त भूमि को गांव के किशनलाल पुत्र दौली,विनोद पुत्र बाबूराम,इन्द्रपाल पुत्र भूपाल,
चंद्रपाल पुत्र मंगी,लाल सिंह पुत्र सुन्दर व मुकेश पुत्र रामऔतार आदि बिना अनुमति व नियम विरुद्ध कार्य कर रहे हैं,जिसकी शिकायत दिनांक 8 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर
संदर्भ संख्या 40020525000695 पर दर्ज है,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, अतः निवेदन है कि विना अनुमति नियम विरुद्ध किए जा रहे निर्माण पर रोक लगाने हेतु आदेश पारित करें l