महाविद्यालय, बहजोई सम्भल की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बहजोई महाविद्यालय, बहजोई सम्भल की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" पर जागरूक करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बहजोई नगर पालिका अध्यक्ष राजेश शंकर राजू, बहजोई महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अजय कुमार
"आयरन" और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश शंकर राजू ने उत्तर प्रदेश सरकार की आठ वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश ने सुशासन और सुरक्षा के माध्यम से एक स्वच्छ और भयमुक्त शासन प्राप्त किया है।
मुख्य अतिथि ने युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा दिए गए स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम को एक महत्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना से विद्यार्थी तकनीकी रूप से मजबूत होंगे और उनके शैक्षिक विकास में सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश अब "
एक्सप्रेसवे प्रदेश" बन गया है, जो भारतीय जनता पार्टी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि आगामी वर्षों में अलीगढ़ से मथुरा तथा मुरादाबाद से आगरा तक की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे प्रदेश में सड़क संपर्क और यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जाएगा। विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास को ध्यान में रखते हुए,
बहजोई के चितौरा रोड पर एक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का आश्वासन भी दिया गया। उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी छात्रों को आधुनिक संसाधनों से जोड़ने में मदद करेगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बहजोई में आगामी एक वर्ष में लागू की जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी।
उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने मुरादाबाद में जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिससे क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव अजय कुमार "आयरन" ने वर्तमान सरकार की आठ वर्षों की उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण योजना, एक्सप्रेसवे निर्माण, नए विश्वविद्यालयों की स्थापना और महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन पर प्रकाश डालते हुए कहा
कि योगी सरकार ने प्रदेश में इतना विकास किया है कि अब इसे "उत्तर प्रदेश – भारत का ग्रोथ इंजन" कहा जाने लगा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश औद्योगिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास में अग्रणी राज्य बन चुका है।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने अतिथियों और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, गीता रानी, श्री निवास सिंह, भगवान सिंह चौहान, रामतीरथ, पूजा शर्मा, नेमपाल सिंह यादव, प्रीति शर्मा, दीप्ति वार्ष्णेय, तृप्ति आर्य, संजय कुमार, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता ने किया |