।।कैफे की आड़ में चला रहे थे अवैध हुक्का बार, पुलिस ने रेड मारकर मलिक सहित 12 लोगों को किया गिरफ्तार
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ पेपर बरेली
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के द्वारा अपराधियों की घर पड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज 4 अप्रैल 2025 दिन शुक्रवार को गोपनीय हेल्पलाइन पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर बरेली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम बरेली के पर्यवेक्षण में थाना प्रेम नगर
पुलिस टीम के द्वारा कैफे में बैठाकर कैफे की आड़ में अबैध हुक्का बार एवं शराब पिलाने का कार्य करने वाले दीनदयालपुरम में स्थित V Love cafe को चेक करने के दौरान कैफे में दानिश सक्सेना बा मनीष सक्सेना मौजूद मिले कैफे में दो आदत हुक्का बार दो अवैध अंग्रेजी शराब की बोतल भी प्राप्त हुई
जिसके संबंध में संचालक से जब लाइसेंस मांगा गया तो किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज संचालक उपलब्ध नहीं कर सके । किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने रात्रि 12:45 पर उनको गिरफ्तार कर लिया उसके पश्चात Dedlly cafe को चेक किया गया वहां पर आदित्य शर्मा ,अंश तिवारी ,अमरजीत ,
आरती तिवारी ,रुचि पासवान मौजूद मिले। कैफे में तीन अदद हुक्का एवं तीन अवैध अंग्रेजी शराब की बोतल भी प्राप्त हुई ।जिसके संबंध में जब संचालक से लाइसेंस मांगा गया तो मैं किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाए ,दस्तावेज उपलब्ध न होने पर उनको रात्रि 1:35 पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद foot path cafe को चेक किया गया तो वहां पर पार्थ
,क्षितिज, विशाल मौके पर मिले कैफै में 3 अदद हुक्का एवं तीन अवैध अंग्रेजी शराब की बोतल भी पाई गई। इसके संबंध में संचालक से लाइसेंस मांगा गया ।तो वह किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर पाया। उसके बाद संचालक को सुबह लगभग 3:05 पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद cozi cafe को चेक किया गया तो वहां पर कमलेश जायसवाल अंकित मौजूद मिले कैफे में दो हुक्का एवं दो आयत अंग्रेजी शराब की बोतल प्राप्त हुई
जिसके संबंध में संचालक से लाइसेंस मांगा गया तो वह किसी भी प्रकार का कोई भी दस्तावेज उपरोक्त नहीं कर पाए जिनको मौके से रात्रि 2:10 पर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर थाना प्रेम नगर बरेली पर दिनांक 4 अप्रैल 2025 को मुकदमा संख्या 128/25 धारा 280 /271 पीस एवं धारा 60 आवकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया
और थाना प्रेम नगर पुलिस के द्वारा उपरोक्त सभी कैफौं को सील कर दिया गया। जो कैफै बंद पाए गए उनको भी नायब तहसीलदार बरेली के द्वारा सील कर दिया गया है। सभी अभिलेखों को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
चेकिंग एवं गिरफ्तारी के दौरान आशुतोष रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेम नगर, सुधांशु चौधरी निरीक्षक बरैली, उप निरीक्षक जगदीश चंद्र जोशी चौकी प्रभारी आवास विकास थाना प्रेम नगर ,उप निरीक्षक मोहम्मद सरताज चौकी प्रभारी कानून गोयान ,उप निरीक्षक मनोज कुमार चौकी प्रभारी अशरफ का छावनी थाना प्रेम नगर, उप निरीक्षक आशीष कुमार चौकी प्रभारी शाहाबाद थाना प्रेम नगर, उप निरीक्षक श्रीमती आरती चौधरी थाना प्रेम नगर,
उप निरीक्षक वर्षा राघव थाना प्रेम नगर ,कांस्टेबल रेनू थाना प्रेम नगर ,कांस्टेबल एकता थाना प्रेम नगर ,कां मनीष थाना प्रेम नगर ,कांस्टेबल अमरीश एवं कांस्टेबल थाना प्रेम नगर जनपद बरेली मौजूद रहे।