।।सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया वार्षिक परीक्षाफल वितरण।।
सरस्वती शिशु मंदिर फतेहगंज पूर्वी बरेली में अंजनक 2 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं फूल चढ़ाकर विद्यालय के व्यवस्थापक संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र अग्रवाल ने किया । विद्यालय में उपस्थित चेयरमैन संजय पाठक, रामगोपाल यादव, आकाश अग्रवाल, राजकिशोर गंगवार, अवनीश पाठक आदि के द्वारा पुरस्कार वितरित कर शिशुओं का उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय की कक्षाओं में प्रथम स्थान पर कक्षा पंचम में फातिमा ,प्राची मिश्रा ,कक्षा चतुर्थ (क) में आराध्या तिवारी , चतुर्थ (ख ) में लकी, तृतीय (क) में असरा फातिमा ,
गार्गी तृतीय (ख) में अरिंदम बनवाल द्वितीय (क) में निखिल मिश्रा, द्वितीय (ख) में पार्थ, द्वितीय (ग) में अर्पण गुप्ता, प्रथम (क) में अनिका शर्मा प्रथम (ख) आराध्या तोमर प्रभात (क) में सौम्या गंगवार ,प्रभात (ख) में ललित शर्मा , उदय में सक्षम व अरुण में रिद्धिमा रहे ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान विनोद कुमार जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।