गौकशी के 25000 इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
गोकशी के कई मामलों में फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार का जेल भेज दिया।
जनपद बरेली के अंतर्गत थाना भोजीपुरा पुलिस ने कई दिनों से ₹25000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 वोर 1 खोखा कारतूस ,4 जिंदा कारतूस और गौकशी करने के उपकरण एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की।
22 नवंबर 2024 को जानकी प्रसाद मौर्य ग्राम मझौआ गंगापुर रोड पर इंडिया एट भट्ट के पास गन्ने के खेत में गोकशी करते हुए एवं 11 जनवरी 2025 को नाथू लाल पुत्र रेवाराम गंगवार निवासी मझौआ थाना भोजीपुरा जिला बरेली के गन्ने के खेत में गोबंसीय अवशेष मिलने के बाद थाने में दर्ज हुए मुकदमे में जांच के दौरान प्रकाश में आए
इनामी वांछित अभियुक्त लाइक उर्फ कालिया पुत्र राशिद खान निवासी ग्राम अलीपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली को आज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ग्राम फरीदापुर जागीर के जंगल में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है अभियुक्त कालिया के साथ मौजूद सलीम उर्फ कालिया पुत्र बड़े लल्ला निवासी ग्राम भूडां थाना भोजीपुरा जिला बरेली में मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान उप निरीक्षक भोजीपुरा संजय सिंह एवं का. विकास कुमार भी घायल हो गए
सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजीपुरा में भर्ती कराया गया ।घायल हुए अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर चार जिंदा कारतूस 315 बर गौकशी के उपकरण रस्सी, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर की बरामद हुई ।गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के ऊपर 25000 का इनाम घोषित था ।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी, उप निरीक्षक रमेश कुमार, उपनिषद तेजपाल सिंह ,उप निरीक्षक संदेश सिंह ,उप निरीक्षक संजय सिंह ,हेड कांस्टेबल हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, हिमांशु, कांस्टेबल विकास कुमार मौजूद रहे।