राजकीय मेडीकल कॉलेज में खुला देश का 75वां व प्रदेश का 6वां प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र

Notification

×

All labels

All Category

All labels

राजकीय मेडीकल कॉलेज में खुला देश का 75वां व प्रदेश का 6वां प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र

Tuesday, July 15, 2025 | July 15, 2025 Last Updated 2025-07-15T15:04:26Z
    Share
राजकीय मेडीकल कॉलेज में खुला देश का 75वां व प्रदेश का 6वां प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र

बदायूँ: 15 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत देश के 75वें व प्रदेश के 6वें प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र का उद्घाटन मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूँ में केंद्रीय राज्य मंत्री बी0एल0 वर्मा द्वारा फीता काटकर व कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रजवलन कर किया गया। उन्होंने कहा कि बदायूं में इस केन्द्र की स्थापना से क्षेत्र के दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों को अब स्थानीय स्तर पर ही सहायक उपकरणों की सुविधा सहायता प्राप्त होगी।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री बी0एल0 वर्मा ने कहा कि प्रदेश में जनपद गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, नोएडा व चित्रकूट में प्रधानमंत्री दिव्यांश केंद्र संचालित हैं। मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में देश का 75वां व प्रदेश का 6वां प्रधानमंत्री दिव्यांश केंद्र खोला गया है, इसका सीधा लाभ दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से पहले दिव्यांगजनों को सात प्रकार की दिव्यंागता के लिए प्रमाण पत्र मिलते थे लेकिन केंद्र सरकार के प्रयास से अब इसको बढ़कर 21 कर दिया गया है और अब दिव्यांगजनों को 21 प्रकार की दिव्यंागता के लिए प्रमाण पत्र मिलते हैं। 

उन्होंने बताया कि सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए आरक्षण को 03 प्रतिशत से बढ़ाकर 05 प्रतिशत किया है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने विकलांगजनों को दिव्यांगजन नाम दिया और उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजनों ने देश का मान बढ़ाया है। पैरा ओलंपिक में ओलंपिक से ज्यादा मैडल जीतकर दिव्यांगजनों ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को एक ही स्थान पर सहायक उपकरणों की जांच, मूल्यांकन, परामर्श, वितरण एवं अनुवर्ती सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना है। इन केन्द्रों की स्थापना मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के माध्यम से की जा रही है।

उन्होंने बताया कि यह केन्द्र विशेष रूप से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सरकार की एडिप योजना तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, वैसाखी, श्रवण यंत्र, दृष्टि बाधित हेतु सुगम्य केन, छड़ी, वॉकर, कमोड चेयर, नी-ब्रेस, स्ै बेल्ट, केलिपर्स, श्रवण मूल्यांकन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। यह केन्द्र दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त, आत्मनिर्भर और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में देशभर में 74 प्रधानमंत्री दिव्यांशा केन्द्र संचालित हैं और इस 75वें केन्द्र की स्थापना के साथ यह संख्या एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार कर चुकी है। अब तक 1.40 लाख से अधिक लाभार्थियों को 179.15 लाख रुपये मूल्य के सहायक उपकरणों का वितरण किया जा चुका है।

उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री द्वारा एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए गए। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को एलिम्को द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग आयोजित परीक्षण शिविरों मे चिन्हित किया गया, जिसमे कुल 277 लाभार्थी है जिसमे 70 दिव्यांगजन तथा 207 बुजुर्ग नागरिकों को 1327 सहायक उपकरण वितरित किये जाएंगे जिनकी लागत 31.89 लाख रुपये है।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश प्रगति पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब मा0 मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब कहा था कि उनकी सरकार सबका साथ सबका विकास पर कार्य करेगी और 11 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत यह बड़े गर्व से कहा जा सकता है कि सरकार ने सबका साथ व सबका विकास पर कार्य किया। उन्होंने कहा कि जनपद बदायूं में आधा रिंग रोड पूर्ण हो गया है आधे के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री जी प्रयासरत हैं। विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग भी बनाए जा रहे हैं जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा।

सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि अच्छा सोचो तो अच्छा होगा आज नहीं तो कल होगा। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में नेकपुर में छात्रावास का उद्घाटन किया गया, जिससे युवाओं को भविष्य संवारने में सहायता मिलेगी वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री दिव्यांश केंद्र के माध्यम से दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि सरकार हर वर्ग को ध्यान रखकर कार्य कर रही है व योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से बिना भेदभाव के सभी पात्रों तक पहुंचा रही है।
इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व जनप्रतिनिधियों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में एक पेड़ मां के नाम रोपित कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। केंद्रीय राज्य मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया व शाल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close