ऊर्जा मंत्री के विवादित बयान पर संयुक्त वैश्य समाज ने भामाशाह चौक पर किया उग्र प्रदर्शन गगनभेदी नारों से माहौल हुआ गर्म
संयुक्त वैश्य समाज के मंच पर आए वैश्य संगठनों एवं व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने भामाशाह चौक से पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा,नगर विधायक, जिलाध्यक्ष भाजपा को की प्रेषित
बदायूं 28जुलाई को ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा द्वारा वैश्य समाज के लिए अपमानजनक टिप्पणी से क्षुब्ध वैश्य संगठनों ने प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद , भारतीय वैश्य महासभा, वैश्य कुटुम्ब सेवा समिति, माहौर वैश्य सभा, कुमारतनय वैश्य सभा, वार्ष्णेय कल्याण समिति, अग्रवाल वैश्य सभा, रस्तोगी वैश्य सभा, माहेश्वरी वैश्य सभा, भामाशाह सेवा समिति एवं व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों ने एक मंच पर आकर संयुक्त वैश्य समाज के बैनर पर स्थानीय भामाशाह चौक पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर जोरदार उग्र प्रदर्शन करते हुए विरोध में गगनभेदी नारों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय की ओर पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर नगर मजिस्ट्रेट सुरेश पाल को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देकर त्वरित करवाई की मांग की ज्ञापन प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री,नगर विधायक , जिलाध्यक्ष भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा को भी प्रेषित की
वैश्य प्रतिनिधि के बी गुप्ता ने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने वैश्य समाज के खिलाफ घृणित टिप्पणी सोची समझी राजनीति के तहत की है अन्यथा वो माफी मांगकर और खेद जताकर उक्त विषय को खत्म कर सकते थे
वैश्य प्रतिनिधि नवनीत गुप्ता शोंटू ने कहा कि ऊर्जा मंत्री द्वारा वैश्य समाज पर टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है वैश्य समाज इसकी घोर निंदा करता हैं अपनी टिप्पणी से देश को समृद्धिशाली बनाने वाले व्यापारी व वैश्य समाज के देश के प्रति समर्पण की खिल्ली उड़ाने की मंशा जाहिर की हे साथ ही सरकार पर उनके भरोसे को तोड़ने का काम किया है श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री से उक्त प्रकरण पर त्वरित रूप से कार्यवाही कर वैश्य समाज के सम्मान को सुरक्षित करने की मांग की
वैश्य प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता ने विरोध जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में नहीं लिया और न्यायोचित कार्यवाही नहीं की अभी तो संयुक्त वैश्य समाज के बैनर पर ज्ञापन दिया है जरूरत पड़ने पर ईंट से ईंट बजाने का कार्य समाज करेगा
वैश्य प्रतिनिधि विनोद गुप्ता ने बताया कि ऐसे मंत्री को अपनी मानसिकता बदलनी होगी अन्यथा की स्थिति में आगामी चुनावों में इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा जरूरत पड़ने पर वैश्य समाज चुनाव का बहिष्कार भी करेगा
वैश्य प्रतिनिधि राजेश गुप्ता ने बताया कि वैश्य बीजेपी का कोर वोटर है तो इसका मतलब यह नहीं कोई भी अभद्र टिप्पणी कर देगा वैश्य समाज जितना शालीन है वक्त पढ़ने पर उग्रता के साथअपना सम्मान लेना भी आता है
वैश्य प्रतिनिधि शैलेंद्र वैश्य ने कहा कि अभी तक इस प्रकरण पर ऊर्जा मंत्री के द्वारा खेद प्रकट न किया जाना उनकी हठधर्मिता को दिखाता है गर कार्यवाही नहीं हुई तो इसका दुष्परिणाम बहुत भयंकर होंगे
वैश्य प्रतिनिधि सुबोध गोयल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ वैश्य समाज के प्रति अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं है अभी तो शुरुआत है सम्मान के लिए समाज किसी भी हद तक जा सकता है
इस अवसर विपिन अग्रवाल, चंद्रप्रकाश गुप्ता ,शिवशंकर गुप्ता, शिवस्वरूप गुप्ता,सुधीश गुप्ता,पल्लव वैश्य,विशाल गुप्ता ,पवन जैन,दिनेश गुप्ता थापा ,सुनील गुप्ता ,दीपक राज महाजन, राजेश गुप्ता, ज्वाला प्रसाद गुप्ता, अरविंद गुप्ता,संदीप वैश्य,प्रमोद गुप्ता,अमन गुप्ता, संजय रस्तोगी, दिनेश गुप्ता बंटी,भुवनेश माहेश्वरी, नितिन माहेश्वरी, संजीव गुप्ता, अंश गुप्ता, उज्जवल गुप्ता,नरेंद्र गुप्ता, सत्यनारायण वैश्य,वीरेंद्र गुप्ता,देवेंद्र गुप्ता,उत्कर्ष गुप्ता,सर्वेश गुप्ता , परमानंद गुप्ता, सतीश गुप्ता,पुष्पेंद्र वार्ष्णेय,क्षितिज वैश्य, दीपक गुप्ता, सागर वैश्य,आदि सैकड़ों की संख्या में वैश्य प्रतिनिधि मौजूद रहे