बदायूँ के राजकीय मेडिकल कॉलेज में दिव्यांगजन केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री डीएल वर्मा के द्वारा हुआ.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा की
यह केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सुगम्य भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप देते हुए यह केंद्र दिव्यांग साथियों को सहायक उपकरण, पुनर्वास सेवाएँ और तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता पूर्व राज्य मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल विधायक हरीश शाक्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव जी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित रहे।
यह केंद्र दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन को सरल व सशक्त बनाने की दिशा में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।