बदायूं के बिसौली नगर निवासी पत्रकार मुकेश वरिष्ठ के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक पेड़ माँ के नाम किया रोपित।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं के बिसौली नगर निवासी पत्रकार मुकेश वरिष्ठ के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक पेड़ माँ के नाम किया रोपित।

Tuesday, July 15, 2025 | July 15, 2025 Last Updated 2025-07-15T11:11:28Z
    Share
बदायूं के बिसौली नगर निवासी पत्रकार मुकेश वरिष्ठ के जन्म दिवस के उपलक्ष में एक पेड़ माँ के नाम किया रोपित।
बदायूं जनपद के बिसौली नगर निवासी मुकेश वशिष्ठ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में समाजसेवी,और उनके तमाम पत्रकार साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं इस जन्म दिवस के सुअवसर पर एक पेड़ माँ के नाम बिसौली नगर में विधायक आशुतोष मौर्य उर्फ राजू के आवास के समीप रोपित किया

 गया। श्री वशिष्ठ के जन्म दिन के इस मौके पर सभी ने खुशी जातते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। मुकेश वशिष्ठ ने पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष रोपित करने के बाद उनके रखरखाव और पेड़ों से मिलने वाले लाभों के बारें में विस्तार से जानकारी दी। 

वहीं अधिवक्ता संजीव मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक माह-वर्ष लगाए जानें वाले पेड़ों की निगरानी के लिए सरकार एक टीम गठित करे ताकि ये पता चल सके लगाए जानें वाले कितने पौधे जीवित है।

यहां बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार मुकेश वरिष्ठ पत्रिकारिता क्षेत्र में काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने विभिन्न मीडिया संस्थानों में जिला स्तर तक अपनी जनहित की कलम को धार दी है। उनकी सच्चाई के लिए चलनी वाली कलम आम जनमानस में विशेष चर्चा का केंद्र बनी रहती है। 

वहीं युवा पत्रकारों के लिए एक सीख की मिसाल बनी रही है।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र मिश्रा,सुनील मिश्रा,संजीव मिश्रा,.किशोर सिंह, डॉ ठा.ओमेंद्र सिंह,दीपक मौर्य सहित आदि समाजिक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close