सहायक निदेशक सूचना आशुतोष चंदोला का आईरा ने किया सम्मान
बदायूं। जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चंदोला के सहायक निदेशक सूचना पद पर पदोन्नति होने के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा), बदायूं द्वारा सोमवार को एक शुभकामना एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आईरा के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद के नेतृत्व में सूचना कार्यालय बदायूं पहुँचे प्रतिनिधि मंडल ने आशुतोष चंदोला को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का माहौल सौहार्द और सम्मान से परिपूर्ण रहा।
अपने संबोधन में सहायक निदेशक सूचना आशुतोष चंदोला ने कहा कि यह पदोन्नति मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक नई जिम्मेदारी भी है। मैं जनहित, पारदर्शिता और सशक्त सूचना व्यवस्था के लिए सदैव समर्पित रहूंगा। लोकतांत्रिक देश में पत्रकारिता की अहम भूमिका है।
कलम की ताकत को कभी नकारा नहीं जा सकता, पत्रकारिता समाज को आइना दिखाने का कार्य करती है, इसलिए पत्रकारों को निडरता, निष्पक्षता और सच्चाई के साथ समाज के प्रति अपना दायित्व निभाना चाहिए।
वहीं, आईरा के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आशुतोष चंदोला ने अपने कार्यकाल में पत्रकारों के साथ सदैव सहयोग और समन्वय की मिसाल पेश की है। उनकी पदोन्नति न केवल सूचना विभाग के लिए, बल्कि पूरे पत्रकार समुदाय के लिए गर्व का विषय है। हमें उम्मीद है कि वे अपनी नई जिम्मेदारी में भी पत्रकारों और जनहित के बीच पुल का कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह, राजीव पाल, अखिलेश श्रीवास्तव, कुलदीप सक्सेना, शकील अहमद सहित कई वरिष्ठ पत्रकार एवं आईरा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने आशुतोष चंदोला के उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की मंगलकामनाएँ कीं।