बदायूँ : 06 अक्टूबर। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क सिलेंडर रिफिल वितरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में पात्र उपभोक्ताओं को प्रथम चरण में अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 तक कुल 02 एलपीजी सिलेंडर रिफिल निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं राज्य सरकार की पात्र सूची में सम्मिलित उपभोक्ताओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। लाभार्थियों को निःशुल्क रिफिल का लाभ उनके बैंक खातों में डीबीटी माध्यम से सब्सिडी हस्तांतरण के द्वारा प्राप्त होगा।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य पर रिफिल सिलेंडर प्राप्त करना होगा, जिसके पश्चात दी गई राशि सीधे उनके खाते में वापस कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया आधार कैश ट्रांसफर कम्प्लायंट के आधार पर संचालित होगी।
प्राप्त निर्देशों के अनुसार, वर्तमान में एलपीजी सिलेंडर का औसत बाजार मूल्य 894.48 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि शासन द्वारा निर्धारित वहन की जाने वाली अधिकतम सब्सिडी 335.40 रुपये प्रति सिलेंडर है।
इसके अतिरिक्त प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में योजना की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर एक मॉनिटरिंग समिति गठित की गई है, जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष होंगे। समिति में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, विधिक माप विज्ञान के वरिष्ठ निरीक्षक, ऑयल कम्पनियों के जनपदीय समन्वयक, समस्त उपजिलाधिकारी व लीड बैंक मैनेजर सदस्य रहेंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई उपभोक्ता बिना पात्रता अथवा फर्जी तरीके से लाभ उठाने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
-----