बदायूँ : 18 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन मदरसा आलिमा जनाब पब्लिक स्कूल में किया गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद शीराज़ आलम रहे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में ’विश्वास के साथ विकास’ के सकारात्मक माहौल से बहुसंख्यक समुदायों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समुदायों को भी समान रूप से लाभ हुआ है। अल्पसंख्यकों के विकास को देश के विकास से अलग देखना उन्हे प्रगति की मुख्यधारा से काटने का राजनीतिक छल है।
सच्चर कमेटी के नाम पर मुसलमानों के भरोसे को भय और भ्रम में बदलने की कोशिश हुई। दलितों, आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण से प्रतिस्पर्धा का बहाना बनाकर मुसलमानों का सियासी तुष्टीकरण का खेल खेला गया, भ्रम पैदा किया गया कि मुसलमानों के हालात दलितों से ज्यादा खराब हैं। सच्चाई यह है
कि दलितों का पिछड़ापन ऐतिहासिक-सामाजिक कारणों से रहा, जबकि मुसलमानों की गरीबी “सियासी छल का परिणाम“ है। आज सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों में बड़ी तादाद में अल्पसंख्यक समुदाय से भी हैं।
सरकार की बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, मकान, रोजगार, आर्थिक, सामाजिक सशक्तिकरण की योजनाओं का बराबर का लाभ अल्पसंख्यकों को भी हो रहा है। आज अल्पसंख्यक समुदाय की सोंच-समझ में सकारात्मक-
रचनात्मक परिवर्तन आया है, इसी लिए वह वोटों की जागीरदारी को पछाड़कर, विकास की हिस्सेदारी को प्राथमिकता दे रहा है। इस अवसर पर मोअज़्ज़म, तनवीर खान व वसीम मौजूद रहे।