नाले में गन्दगी के कारण सडक पर बह रहा गंदा पानी ।
फतेहगंज पूर्वी ।
नगर के स्टेशन रोड पर नगर पंचायत द्वारा बनाए गए नाले गंदगी के कारण चोक हो गए हैं।नालो का गंदा पानी फतेहगंज दातागंज रोड पर बह रहा है।व्यापारियों द्वारा नाले के ऊपर पटले डालकर नाले को बंद कर दिया गया है।जिससे नालों की सफाई नहीं हो पा रही है।व्यापारी और राहगीर गंदगी में निकलने को मजबूर है,लेकिन
उनके द्वारा नालों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है।गुरुवार को नगर पंचायत की टीम नाले की सफाई के लिए मौके पर पहुंची,तो किसी भी व्यापारी के द्वारा नालों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिस पर अधिशासी अधिकारी ने आदेश दिया है कि शुक्रवार सुबह तक नालों से अतिक्रमण हटा लिया जाए
नही तो नगर पंचायत पुलिस बल की सहायता लेकर अतिक्रमण को हटाकर नाले की सफाई करेगी। व्यापारियों द्वारा नालों के ऊपर दुकानें सजाई जाती है,जिससे नालो की सफाई नहीं हो पाती और साथ ही साथ सड़क पर बाहन खड़े होने के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है।
नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर भी अवैध तरीके से नालों के ऊपर कबाडे की दुकानो दारों ने अतिक्रमण कर रखा है। नगर पंचायत द्वारा उन लोगों को नोटिस भी दिया जा चुका है लेकिन कब्जा नही हटाया गया है।
ईओ राजन नाथ तिवारी ने बताया कि गुरूवार को नाला सफाई के लिए टीम गई थी।व्यापारियों द्वारा नालो पर कव्जा कर लिया गया है।उन्हे शुक्रवार को नाले की सफाई करायी जाएगी विरोध करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
वहीं दुकानदारों ने कहा की नाला पूरा चौक है जो कि पूरे नाले की सफाई होनी चाहिए ना कि अतिक्रमण के नाम पर दो-चार दुकानदारों का नुकसान कर कर चला जाना चाहिए।
वहीं दुकानदारों ने यह भी कहा कि नाला चौराहे से साफ होता हुआ आना चाहिए जिससे कि पानी का बहाव न आए।