कृषकों को तिलहनी फसल जायद सीजन हेतु मूंगफली का निःशुल्क मिनीकिट प्राप्त करने का अवसर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कृषकों को तिलहनी फसल जायद सीजन हेतु मूंगफली का निःशुल्क मिनीकिट प्राप्त करने का अवसर

Thursday, December 18, 2025 | December 18, 2025 Last Updated 2025-12-18T13:31:14Z
    Share
कृषकों को तिलहनी फसल जायद सीजन हेतु मूंगफली का निःशुल्क मिनीकिट प्राप्त करने का अवसर

बदायूँ : 18 दिसम्बर। उप निदेशक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि के अन्तर्गत संचालित ’राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रमअन्तर्गत जावद सीजन हेतु मूंगफली फसल का 20 किलोग्राम मात्रा का बीज मिनीकिट

 निःशुल्क प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु 15 जनरी 2026 तक अवधि तक पोर्टल खोला गया है। कृषकों द्वारा पोर्टल पर जायद सीजन हेतु मूंगफली बीज मिनीकिट की बुकिंग की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले कृषको को बीज

 मिनीकिट आवेदन अवधि में प्राप्त आवेदकों के मध्य लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। एक कृषक को केवल एक मिनीकिट प्राप्त हो सकेगा। चयनित कृषकों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि भण्डारों से बीज

 मिनीकिट वितरित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक कृषक निःशुल्क बीज मिनीकिट प्राप्त करने हेतु विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.inपर अपना ऑनलाइन आवेदन करें।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close