ग्राम पंचायत तिराहा के मिनी स्टेडियम में हुआ सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक बालिका वर्ग में दो दिवसीय खेल स्पर्धा का आयोजन
रामपुर। युवा कल्याण विभाग जनपद रामपुर के तत्वाधान में विकासखंड मिलक की ग्राम पंचायत तिराह के मिनी स्टेडियम में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय माननीय विधायक खेल स्पर्धा दिनांक 16/12/2025 व 17/12/2025 को आयोजित की गई ।
खंड विकास अधिकारी मिलक आनंद कुमार कनौजिया द्वारा प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
विधानसभा स्तर पर आयोजित हुई खेल विधाओं के परिणामों में सीनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सूर्य प्रकाश प्रथम स्थान पर रहे, 200 मीटर दौड़ में विवेक ने बाजी मारी, 400 मीटर दौड़ में मदनपाल प्रथम स्थान पर रहे वही सीनियर बैडमिंटन में जयंत प्रथम स्थान पर रहे और 1500 मीटर दौड़ में नेकपाल प्रथम स्थान पर रहे।
ऊंची कूद में अतुल कुमार व जैवलिन थ्रो अजय बाबू प्रथम स्थान पर , शॉट पुट में सौरभ कुमार प्रथम स्थान पर रहे, सीनियर वॉलीबॉल में कंचनपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही इसके अलावा सीनियर बालिका वर्ग कबड्डी में शाहबाद की टीम प्रथम स्थान पर रही।
जूनियर बालिका वर्ग में प्रीति प्रथम स्थान व सब जूनियर में सलोनी प्रथम स्थान पर रही जूनियर बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में अनिल यादव प्रथम स्थान, 800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में आरती प्रथम स्थान पर ,जूनियर बालिका वर्ग में शॉट पुट में रानी प्रथम स्थान, सीनियर गोला फेक में तबस्सुम प्रथम स्थान ,जूनियर गोला फेक में राखी प्रथम स्थान, सब जूनियर कबड्डी में रायपुर की टीम प्रथम स्थान, सब जूनियर बालक वर्ग में अभिनव प्रथम स्थान, सीनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में विनीशा प्रथम स्थान पर रही।
प्रतियोगिता का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मिलक वरुण राठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अरविंद राजपूत, अजय यादव, रंजीत सिंह, नरेश राजपूत, सोमपाल सिंह इत्यादि का विशेष सहयोग रहा । प्रतियोगिता के सकुशल समापन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।