प्रेस नोट दिनाँक 24.01.2026
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वादी के भाई पर जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से वार करने वाले 02 अभि0गण को मय कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण - वादी मुकदमा दीपक कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 श्री दिनेश कुमार गुप्ता निवासी हाल रेलवे क्रासिंग कृष्णापुरी थाना सिविल लाईन जनपद बदायूँ द्वारा थाना पर लिखित तहरीर दी कि दिनाँक 22.01.2026 मै अपने भाई नितिन दुकान बन्द कर के जा रहा था तभी गाधी ग्राउण्ड के पास 1-मनोज कुमार सिह पुत्र स्व0
आलोक कुमार 2- दीपक पुत्र मनोज कुमार निवासी लोची नगला थाना कोतवाली जनपद बदायूँ द्वारा जान से मारने की नियत से कुल्हाडी से मेरे भाई नितिन से वार कर दिया था । जिसके सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली बदायूँ पर मु0अ0स0 16/26 धारा 109 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की अगुवाई में दिये गये निर्देशों के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक
24.01.2026 को 02 अभि0गण 1-मनोज कुमार सिह पुत्र स्व0 श्री आलोक कुमार 2- दीपक पुत्र मनोज कुमार निवासी लोची नगला थाना कोतवाली जनपद बदायूँ को मय घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1 मनोज कुमार सिह पुत्र स्व0 श्री आलोक कुमार निवासी लोची नगला थाना कोतवाली जनपद बदायूँ
2- दीपक पुत्र मनोज कुमार निवासी लोची नगला थाना कोतवाली जनपद बदायूँ
बरामदगी का विवरणः - कुल्हाड़ी
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.उ0नि0 श्री अलोक कुमार मय टीम ।
।