दिल्ली में गूंजा सम्मान का शंखनाद
आनरऐज एक्सीलेंस अवार्ड्स 2026 में डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा मुख्य अतिथि, देशभर की विभूतियां हुईं सम्मानित
मिलक
कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली के भव्य सभागार में रविवार को आयोजित आनरऐज एक्सीलेंस अवार्ड्स 2026 समारोह गरिमा, सम्मान और गौरव का साक्षी बना। कार्यक्रम में डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर देश के कोने-कोने से आए उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तित्वों को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आनरऐज अवार्ड एसोसिएशन के आयोजक संदीप कुमार एवं राहुल कुमार (सीए) ने गुलदस्ता भेंट कर व उत्तरीय ओढ़ाकर उनका भव्य स्वागत किया। इसके उपरांत डॉ. शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।
पुरस्कार समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत : डॉ. शर्मा
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा ने कहा
कि
“आनरऐज एक्सीलेंस अवार्ड 2026 साहित्य, शिक्षा, संगीत, समाजसेवा, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए गए आपके उत्कृष्ट और उल्लेखनीय योगदान का सम्मान है। पुरस्कार केवल व्यक्ति विशेष की उपलब्धि नहीं होते, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा, सकारात्मक प्रतिस्पर्धा और सामाजिक मूल्यों के संवर्धन का माध्यम बनते हैं।”
उन्होंने सभी सम्मानित विभूतियों के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को पहचानने वाली संस्था एचएए (HonorAge Award Association) को भी साधुवाद दिया।
देशभर की नामचीन हस्तियों को मिला सम्मान
डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा एवं एचएए टीम द्वारा
पुष्कर के डॉ. सनवार सिंह रावत
जयपुर की डॉ. मीना खत्री
देहरादून की डॉ. इन्द्रजीत कौर
गाजियाबाद की डॉ. संध्या राठी
उत्तराखंड के डॉ. जॉन वेस्ली सिंह
सहित अनेक विभूतियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा को मिले दो बड़े सम्मान
समारोह के दौरान डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा को स्वयं भी दो प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किए गए—
आनरऐज एक्सीलेंस अवार्ड
ऑनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड
साथ ही उन्हें उत्तरीय, डायरी, पेन, थर्मस बोतल एवं प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
एचएए टीम का रहा सराहनीय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में निधि चौहान, दीपक कुमार, वसीम अकरम, महताब, अदिति और सुमित सहित पूरी एचएए टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा।
हर ओर हो रही डॉ. शर्मा की भूमिका की प्रशंसा
समारोह में डॉ. चन्द्रप्रकाश शर्मा की प्रभावशाली भूमिका की चारों ओर सराहना की गई।
कार्यक्रम 18 जनवरी 2026 को सायं 3:30 बजे से 6:30 बजे तक चला।