बहन की सरकारी नौकरी की खुशी में भाइयों ने कराया भव्य भंडारा, उमड़ा जनसैलाब
मिलक
ग्राम नरखेड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में सोमवार को विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन बहन के सरकारी नौकरी में मुख्य सहायिका पद पर चयन होने की खुशी में उनके भाइयों द्वारा कराया गया, जिससे पूरे गांव में हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा।
भंडारे का आयोजन अनिल गंगवार एवं अरविंद गंगवार द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भंडारे में श्रद्धा, सेवा और सामाजिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रदीप गंगवार सहित अवधेश गंगवार, माथुर गंगवार, देव गंगवार, राजीव गंगवार, दीपक कश्यप, विशेष गंगवार, विनोद मौर्य, बंटी सागर, विनोद श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र गंगवार समेत अनेक गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने परिवार को बेटी की सफलता पर बधाई देते हुए इसे गांव के लिए गौरव का क्षण बताया।
भंडारे के दौरान शिव भक्ति के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। आयोजन की व्यवस्था, अनुशासन और सेवा भाव की ग्रामीणों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। देर शाम तक भंडारा चलता रहा और हर आने वाले श्रद्धालु का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
ग्रामीणों का कहना था कि बेटी का सरकारी पद पर चयन होना पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है और ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता और भाईचारा मजबूत होता है।