हड़ताल का 36वा दिन पूरा , सरकार के खिलाफ __ जौली वैश्य
आशा कर्मियों की हड़ताल के 36वे दिन आशा कर्मियों का धरना मालवीय मैदान में जारी रहा । धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जौली वैश्य ने कहा कि 36 दिन पूरे हो गए किंतु अभी तक प्रदेश की सरकार ने बातचीत कर समस्याओं के समाधान का कोई प्रयास नहीं किया । सरकार आशा कर्मियों के धैर्य की परीक्षा न ले । यह आंदोलन सरकार की साख पर सवाल है। उन्होंने कहा कि सरकार के विरुद्ध आशा कर्मी कल से अनशन करेंगी
जौली वैश्य ने कहा कि 36 दिन में जिस प्रदेश की सरकार को हमारी तकलीफें नहीं समझ में आई ,वह सरकार जनता की तो नहीं हो सकती।
अगर आशा कर्मी फाइलेरिया , पोलियों, टीवी, कोरोना जैसी बीमारी को हरा सकती हैं तो एक जनविरोधी सरकार को भी पराजित कर सकती हैं।
उन्होंने सभी आशा कर्मियों को हड़ताल में मजबूती से डटे रहने और 20 जनवरी को जन आदालत करने और एक विशाल रैली को सफल बनाने की अपील की ।
आज धरने को इंदुवती , सरोज पाठक , अलका , मनीषा ,सीता , मंजू, गीता , राजवती , धनवर्ती , सुमन ने भी संबोधित किया।