जिला बदायूं में जंगली जानवर से गांव में दहशत मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम वितरोई में भेड़ों पर शिकारी जानवर का हमला, 5 की मौत
13 गंभीर घायल पशुचिकित्साधिकारी ने किया उपचार व पोस्टमार्टम
मुजरिया थाना क्षेत्र एवम वन रेंज बदायूं क्षेत्र व तहसील सदर बदायूं क्षेत्र के ग्राम वितरोई में 18 जनवरी 2026 की अर्द्ध रात्रि के लगभग सचिन के घर पर लगभग 61 भेड़े पाली जा रही थी बाड़े मे अचानक कुत्ता प्रजाति जानवर ने जैसे भेड़िया, लकडबग्गा, सियार ने हमला बोल दिया जिससे भेड़ो मे अफरा तफरी मचने से ज़ब भेड स्वामी ने देखा
ज़ब तक उक्त हमलाबर जानवर पांच भेड़ो को मृत कर गया गंभीर रूप से घायल एवम 13 अन्य घायल हो गई तितालीस भेड़ो सुरक्षित बच गई भेड़ स्वामी सचिन ने वन बिभाग को सूचना दी सूचना पर पहुंची वन रेंजर की तीन सदस्य टीम ने आकर पशुचिकित्सा अधिकारी उझानी को सूचित किया
पशुचिकित्साधिकारी उझानी ने पांच मृत भेड़ो के शवों का पोस्टमार्टम किया घायलों का उपचार किया उधर राजस्व बिभाग की ओर से हल्का लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट तहसील दार सदर बदायूं को मुआवजा दिलाने की बात कही है है गांव मे चर्चा का विषय व खौफ बना है की कौन सा जानवर ने हमला किया है