भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इमली चौक ब्रह्मपुर बदायूं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उत्सव
बदायूं
क्षेत्र के इमली चौक ब्रह्मपुर स्थित शिव मंदिर के पास करीब 500 वर्ष पुराने मंदिर में गुरुवार को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज मंत्री व नगर विधायक श्री महेश चंद्र गुप्ता एवं अब्दुल्लागंज मंदिर के महंत कमलाकांत जी महाराज के द्वारा शुभ आरंभ किया गया,
जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रवादी उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता नेशनल 24 लाइव न्यूज़ की जिला रिपोर्टर नरेंद्र कुमार गुप्ता राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत की राष्ट्रीय
मीडिया प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता जिला मंत्री सुधीश गुप्ता रामावतार मिश्रा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पहुंचकर आयोजन में सहभागिता की। वहीं समस्त नगरवासियों ने
मिलकर इस धार्मिक उत्सव को हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया।
भंडारे के दौरान मंदिर परिसर में जय श्रीराम और जय सीताराम के जयकारे गूंजते रहे।