बदायूं के संयुक्त तत्वावधान में पराक्रम दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं के संयुक्त तत्वावधान में पराक्रम दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन

Friday, January 23, 2026 | January 23, 2026 Last Updated 2026-01-23T14:37:49Z
    Share
आज दिनांक 23/01/2026 को जे.एस. (पी.जी.) कॉलेज, बदायूं एवं मेरा युवा भारत, बदायूं के संयुक्त तत्वावधान में पराक्रम दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैप्टन डॉक्टर संतोष कुमार सिंह(नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास पीजी कॉलेज बदायूं) एवं कॉलेज प्रबंधक श्री नरेंद्र कुमार यादव जी द्वारा माँ सरस्वती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा पराक्रम दिवस विषय पर आधारित भाषण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, विद्या और संस्कृति का प्रतीक है, जबकि पराक्रम दिवस हमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेने का संदेश देता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधक श्री नरेंद्र कुमार यादव जी ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन एवं राष्ट्रप्रेम की भावना को सुदृढ़ करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन कॉलेज उपप्राचार्य श्री राहुल कुमार जी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक श्री रविंद्र पाल सिंह का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर शिक्षकगण श्री छबिराम सिंह, सुधीर यादव,आकाश कुमार, ललित सिंह, योगेंद्र कुमार,अजय पाल सिंह, सनी शाक्य,बेबी तरन्नुम, कॉलेज मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भास्कर, रितु दीक्षित,पूजा रानी ,

फिरदौस बी, डॉ अंशुमन गुप्ता,एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत एवं जयघोष के साथ हुआ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close