बगरैन :- सरस्वती विद्या मंदिर में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में हवन पूजन का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में सुनील सुमन एवं उनकी धर्मपत्नी ने आहुतियां
देकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही ज्ञान की देवी के प्रतीक स्वरूप पोथी पूजन भी संपन्न कराया गया।
प्रधानाचार्य अंकित शंखधार ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षा का महत्व बताया। तथा कार्यक्रम के अन्त में आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य दीपेंद्र, रोहित,असलेन्द, पुष्पेन्द्र, वीरेंद्र, प्रेमपाल, प्रीती, सुरक्षा और शालिनी आदि उपस्थित रहे।