अनुवादित न्यायिक निर्णय अब ऑनलाइन उपलब्ध
बदायूँ : 19 जनवरी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ शिव कुमारी ने सभी जनसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि मा0 उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुपालन में एवं मा0 जनपद न्यायाधीश /
अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के आदेशानुक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ द्वारा आम-जनमानस इस निर्णय अनुवाद का अधिक से अधिक लाभ उठायें अब हर व्यक्ति निर्णय को अच्छे से पढ़
और समझ सकेगा साथ ही ग्रामीण समुदायों, हाशिए पर स्थित समूहों और स्वयं प्रतिनिधित्व करने वाले वादियों को लक्षित करते हुए अनुवादित निर्णयों जो मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट
https://www2.allahabadhighcourt.in/misc/suvas/index.html पर अनुवादित निर्णयों की प्रति उपलब्ध है जिसे आसानी से मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेबसाइट से जनसाधारण देख व प्राप्त कर सकते है।
----