वामन अवतार एवं कृष्ण जन्म उत्सव का प्रसंग सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वामन अवतार एवं कृष्ण जन्म उत्सव का प्रसंग सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

Wednesday, January 21, 2026 | January 21, 2026 Last Updated 2026-01-21T14:15:59Z
    Share
वामन अवतार एवं कृष्ण जन्म उत्सव का प्रसंग सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

 कृष्ण नाम लेने से ही जीव का होती मुक्ति - पंडित पंकज वमौला।

नगर के प्रसिद्ध बाग वाले मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा में चतुर्थ दिन की कथा सुनाते हुए उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम से आए भागवत कथा वाचक पंडित पंकज वमौला जी ने कथा में बताया कि भगवान कृष्ण का नाम भवसागर में पड़ी हुई एक नाव के समान है भवसागर में फंसा हुआ जीव कृष्ण नाम लेकर इस भवसागर रुपी संसार से मुक्ति पा सकता है। मनुष्य को जीवन को सफल बनाने के लिए कृष्ण नाम की भक्ति करना चाहिए कृष्ण की भक्ति से ही जीव जीवन और मरण से मुक्त हो सकता है कथा में आए हुए श्रद्धालु भगवान वावन अवतार एवं श्री कृष्ण की कथा व अवरीश अवतार को सुनकर भाव विभोर हो गए महिलाएं कृष्ण भजन पर भाव भक्ति में सरोवोर होकर नृत्य करने लगी ।आज कथा के चतुर्थ दिन भगवान कृष्ण के जन्म का प्रसंग,आचार्य श्री पंकज वमोला के द्वारा सुनाई गई।इस दौरान नगर के अलावा दूर-दराज से आए हुए श्रद्धालुओं में भी भागवत कथा सुनकर पुन्य अर्जित किया ।वहीं मंदिर के प्रबंधक एवं मुख्य यजमान अनिल गुप्ता ने बताया की 7 दिन की भागवत कथा का विराम होने के बाद 25 जनवरी को हवन एवं पूर्ण आहुति होगी इसके बाद मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यहां बता दे की प्रसिद्ध बाग वाला मंदिर

 (उड़िया बाबा) निकट रामलीला ग्राउंड नगर के अलावा पूरे क्षेत्र में काफी प्राचीन होने के कारण बहुत ही प्रसिद्ध है। मंदिर के मुख्य पुजारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक निश्चित किया गया है। सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर भागवत का आनंद लें।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close