मिलक
ग्राम सचिवालय निपनिया में सोमवार को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन एएनएम लक्ष्मी गंगवार एवं पंचायत सहायक पूनम गंगवार की अध्यक्षता में किया गया।
कैंप के दौरान पात्र ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिससे उन्हें सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। इस अवसर पर गांव की आशा चंचल गंगवार, आशा निशा गंगवार , आशा मोहनदेई ,अनिल गंगवार (बूथअध्यक्ष),सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
आयोजकों ने ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड के लाभों की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों से कार्ड बनवाने की अपील की। कैंप में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और व्यवस्था की सराहना की।