मिलक में शनिवार को गौरक्षक दल ने गौवंशीय पशुओं की खालों से भरा एक ट्रक पकड़ा था । यह कार्रवाई मोगा ढाबे के पास एक मृत गौवंशीय पशु के अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान हुई, जब कार्यकर्ताओं को एक गुजरते ट्रक से खून टपकता और तेज गंध आती महसूस हुई।
गौरक्षक दल के कार्यकर्ता अंकित जोशी और उनके साथियों ने तत्काल कार से ट्रक का पीछा किया। उन्होंने ट्रक को लोहा गांव स्थित हाइवे पर रोक लिया। तिरपाल हटाने पर ट्रक में पशुओं की खालें भरी पाई गईं।
खालें मिलने के बाद गौरक्षक दल के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने अन्य हिन्दू संगठनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद हिन्दू संगठनों ने हाइवे पर लगभग दो घंटे तक हंगामा किया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने इस मामले पर बयान दिया। उन्होंने बताया कि थाना मिलक क्षेत्र में खाल से भरा ट्रक पकड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन मामला यही शांत नहीं होता मौके पर मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ता सूरज पटेल भी थे जिन्होंने कुछ दिन पूर्व थाना कमरे में जाकर थाने को जल डालने की बात कह डाली थी जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया था जिसकी जमानत हो गई थी। सूरज पटेल पुलिस से काफी नाराज दिखते हुए
दिखाई दिए उन्होंने हाईवे पर बैठ अपने समर्थकों के साथ मिलक पुलिस तथा क्षेत्राधिकारी को अपशब्द बोलना शुरू कर दिया उन्होंने अपनी भाषा में क्षेत्राधिकारी को गलियों पर अड़े हाथों ले लिया। यहां तक की यह तक का डाला कि अगर हिम्मत है तो मेरे ऊपर मुकदमा लिखो और मुझे जेल भेज कर दिखाओ पुलिस पैसे की वसूली करने में मस्त है
और खुलकर दलाली हो रही है यह सीओ मिलक मे रहकर महाराज जी की छवि खराब कर रहे हैं इनका काम है यहां दलाली कराना। अब देखना यह है कि उक्त बयान पर पुलिस उक्त व्यक्ति के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।