जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में थाना गंज शिव मंदिर में हुआ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन
रामपुर।पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने शनिवार को गंज थाना पहुंचकर थाना परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद आयोजित कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों की
उपस्थिति में विधि विधान एवं धार्मिक परंपराओं के अनुरूप कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूजा अर्चना में उपस्थित सभी लोगों ने जनपद में शांति समृद्धि और सौहार्द की कामना की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का यह आयोजन जनपद में सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा जा रहा है।