छात्र/छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति

Notification

×

All labels

All Category

All labels

छात्र/छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति

Wednesday, January 21, 2026 | January 21, 2026 Last Updated 2026-01-21T14:06:03Z
    Share
प्रेसनोटः- जनवरी 21, 2026

महिलाओं/बालिकाओं एवं छात्र/छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति”

 अभियान फेज-5.0 के तहत आज दिनाँक 21.01.2026 को राजकीय महाविद्यालय, बदायूँ में अमर उजाला फाउण्डेशन द्वारा आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, डॉ0 ह्रदेश कठेरिया एवं क्षेत्राधिकारी नगर, श्री रजनीश कुमार उपाध्याय द्वारा सम्मिलित होकर छात्र/छात्राओं को उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों , साइबर अपराध एवं डिजिटल अरेस्टिंग एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्म के सुरक्षित उपयोग एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरते जाने वाले विभिन्न एहतियात के सम्बन्ध में विस्तृच जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। महिला एवं साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नंबर यथा- 1090 - वुमेन पॅावर लाइन, 181 - महिला हेल्प लाइन, 108 - एम्बुलेंस सेवा, 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 - पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 - चाइल्ड लाइऩ, 102 - स्वास्थ्य सेवा आदि से अवगत कराया गया।

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close