बदायूं के इस शातिर चोर की धमक, हिल गई महाराष्ट्र और बदायूं पुलिस बड़ी सफलता डेढ़ करोड़ रुपए के सोने के साथ बड़ा शातिर चोर गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं के इस शातिर चोर की धमक, हिल गई महाराष्ट्र और बदायूं पुलिस बड़ी सफलता डेढ़ करोड़ रुपए के सोने के साथ बड़ा शातिर चोर गिरफ्तार

Monday, January 19, 2026 | January 19, 2026 Last Updated 2026-01-19T15:43:05Z
    Share
बदायूं के इस शातिर चोर की धमक, हिल गई महाराष्ट्र और बदायूं पुलिस बड़ी सफलता डेढ़ करोड़ रुपए के सोने के साथ बड़ा शातिर चोर गिरफ्तार हुआ है
उत्तर प्रदेश की बदायूँ पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बैंक चोरी के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। थाना अलापुर पुलिस और सांगली (महाराष्ट्र) क्राइम ब्रांच ने मिलकर 1.168 किलोग्राम सोने के बिस्किट (कीमत लगभग ₹1.5 करोड़) के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:


बीती 7 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के जनपद सांगली के आटपाड़ी स्थित एक बैंक की खिड़की काटकर करोड़ों की चोरी की गई थी। इस गिरोह के सदस्य राहुल शर्मा (निवासी ककराला, थाना अलापुर) को आज राजकीय इण्टर कालेज, गभियाई के पास से घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में खुलासे : 

अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ दिल्ली से गाड़ी खरीदकर सांगली में कमरा लिया और बैंक लॉकर काटकर लगभग 30 किलो चाँदी, 6 किलो सोना और लाखों की नगदी चोरी की थी।

अपने हिस्से के सोने को अभियुक्त ने पिघलाकर बिस्किट बना लिया था, जिसे वह बेचने की फिराक में था।
सराहनीय कार्य:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ, डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना अलापुर, एसओजी, सर्विलांस टीम और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने इस बड़ी बरामदगी को अंजाम दिया है। अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close